MP News: मप्र में कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, बकाया एरियर और समयमान वेतनमान के देने के आदेश जारी

MP News : एमपी के सिविल सप्लाईज कॉरपोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है। खाद्य विभाग एवं निगम के द्वारा 1 जनवरी 2016 से 31 मार्च 2018 यानी की 27 महीने का लंबित एरियर देने का आदेश जारी कर दिया गया है। इससे 800 से अधिक कर्मचारियों को फायदा होने वाला है।
इन्हें मिलेगी तृतीय समयमान वेतनमान का लाभ ( MP News )
इसके साथ ही 30 साल की सेवा पूर्ण कर चुके मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों और कर्मचारियों को तृतीय समयमान वेतनमान की स्वीकृति भी प्रदान कर दी गई है। इस संबंध में वित्त विभाग की स्वीकृति के बाद खाद्य विभाग एवं निगम ने आदेश भी जारी कर दिये हैं।
लंबे समय से उठ रही थी समयमान वेतनमान की मांग
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों / अधिकारियों द्वारा कई सालों से एरियर्स एवं समयमान वेतनमान की मांग की जा रही थी। कर्मचारियों की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुये खाद्य विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी तथा नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंध संचालक पीएन यादव के विशेष प्रयास से नॉन के कर्मचारियों/अधिकारियों को यह लाभ मिलेगा।
Also Read:MP News: 25 दिसंबर को एमपी आएंगे पीएम मोदी, राज्य के किसानों को देंगे ये बड़ी सौगात
कर्मचारी संघ ने जताया अभार
मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड अधिकारी/कर्मचारी संघ ने खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का आभार व्यक्त किया।राज्य सरकार के इस फैसले से 800 कर्मचारियों को लाभ मिलेगा।
Also Read:MP News: एमपी की सभी सड़कों का होगा पुनर्निर्माण, चकाचक होगी राज्य की ये 41 सड़के, शुरू हुआ काम