बैतूल– गर्मी ने एक बार फिर प्रचंड प्रहार कर दिया है। गुरुवार को अधिकतम तापमान में फिर बढ़ोतरी हो गई है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार का न्यूनतम तापमान 24.0 और अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री पर पहुँच गया है।तापमान में 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी हो गई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले महीने में गर्मी के तेवर और बढ़ने की संभावना है। अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक पहुंच सकता है। गर्मी इतनी तेज पड़ने लगी है कि घर से निकलने में सोचने को मजबूर होना पड़ रहा है। गर्मी का असर और लोगों की जगह पर भी देखने को मिल रहा है। 21 अप्रैल 25.0 और 39.7 22 अप्रैल 24.5 और 39.2 23 अप्रैल 24.0 और 40.5 24 अप्रैल 24.5 और 40.7 25 अप्रैल 24.7 और 41.0 26 अप्रैल 24.8 और 40.8 27 अप्रैल 24.5 और 42.0 28 अप्रैल 24.0 और 42.5 डिग्री दर्ज किया है