बैतूल– आखिरकार नगर पालिका ने अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरु कर दी है। इस कार्यवाही से अतिक्रमण अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया है। बुधवार शाम को नगर पालिका के अधिकारी दल बल के साथ कोठी बाजार जिला अस्पताल के सामने पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी है। अस्पताल के सामने फुटपाथ पर कई लोगों ने अतिक्रमण कर लिया था जिससे आवाजाही में परेशानी होती थी। जैसे ही नगरपालिका का अमला जेसीबी के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंचा। वैसे ही अतिक्रमणकारियों ने दुकान से सामान समेटना शुरू कर दिया। कई लोगों ने अपने मर्जी से ही गुमठियां हटा दी तो कुछ गुमठियों को जप्त किया है। नगर पालिका के अधिकारियों का कहना है कि पूरे शहर में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।