Betul Crime News: रविंद्र देशमुख आत्महत्या मामले में फरार आरोपियों गिरफ्तार करने कई राज्यों में दबिश, नही लगा सुराग, इनाम की राशि बढ़ाई
Betul Crime News: Raids conducted in several states to arrest absconding accused in Ravindra Deshmukh suicide case, no clue found, reward amount increased
Betul Crime News: बैतूल जिले के थाना सारणी अंतर्गत बगडोना निवासी रविंद्र देशमुख द्वारा आत्महत्या करने के मामले में सारणी पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर 10 आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 444/2024, धारा 108 और 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की थी।
पुलिस अधीक्षक बैतूल, श्री निश्चल एन. झारिया की अनुशंसा पर पुलिस महानिरीक्षक, नर्मदापुरम ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु इनाम राशि को बढ़ाकर 20,000 रुपये प्रति आरोपी कर दिया है।
- यह भी पढ़े: MP News: मप्र में लाखों परिवारों को मिलेंगे 4-4 लाख रुपए, मुख्यमंत्री मोहन यादव देंगे लाभ
अब तक पुलिस टीमों द्वारा विभिन्न स्थानों और राज्यों में दबिश दी गई, जिसके फलस्वरूप 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। शेष फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु यह इनाम राशि बढ़ाई गई है। साथ ही माननीय न्यायालय द्वारा फरार आरोपियों की संपत्ति कुर्की हेतु वारंट भी जारी किया जा चुका है।
- यह भी पढ़े:- Betul Mandi Bhav 09 December 2024 : आज 9 दिसंबर 2024 के बैतूल मंडी भाव, उपज के आवक में आई गिरावट
फरार आरोपियों पर इनाम की घोषणा
पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा पूर्व में प्रत्येक फरार आरोपी पर ₹5000/- की इनाम राशि घोषित की गई थी। अब पुलिस महानिरीक्षक, नर्मदापुरम जोन ने पुलिस रेगुलेशन की कंडिका क्रमांक 270 और 80बी(1) के तहत इनाम राशि बढ़ाकर ₹20,000/- प्रति फरार आरोपी कर दी है।
यह है फरार आरोपी
1. प्रकाश पिता केवल शिवहरे, निवासी शोभापुर कॉलोनी, थाना सारणी, जिला बैतूल
2. रणजीत सिंह पिता सुशील सिंह, निवासी ग्राम बगडोना, थाना सारणी
3. करण सूर्यवंशी पिता धनराज सूर्यवंशी, निवासी पाथाखेड़ा, थाना सारणी
जो भी व्यक्ति इन फरार आरोपियों की जानकारी देगा, जिसके आधार पर गिरफ्तारी संभव हो सकेगी, उसे प्रत्येक आरोपी की गिरफ्तारी पर रू 20,000/- (बीस हजार रुपए) का इनाम दिया जाएगा। सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाएगा।
जनता से सहयोग की अपील
पुलिस अधीक्षक बैतूल द्वारा जनता से अपील की गई है कि यदि इन फरार आरोपियों के संबंध में किसी को कोई भी जानकारी हो, तो तुरंत थाना सारणी या जिला बैतूल पुलिस को सूचित करें। सूचना देने वाले को इनाम राशि प्रदान की जाएगी, और उनका नाम गोपनीय रखा जाएगा।