Pushpa 2 : फिल्म देखकर पुष्पा बना युवक, थिएटर में चले चाकू, जमकर हुई मारपीट, देखें वीडियो

Pushpa 2: बैतूल में लोगों से पुष्पा का खुमार उतर नहीं रहा है। एक तरफ जहां टॉकीज के सारे शो फुल चल रहे हैं। दूसरी ओर लोग पुष्पा बनकर घूम रहे हैं और थिएटर में ही चाकू तक निकाल ले रहे हैं। बीते दिनों बैतूल की कांतिशिवा टॉकीज में जहां दो गुटों में मारपीट हुई थी, वहीं अब सारणी के एक थिएटर में कुछ लोगों में मारपीट हो गई। एक युवक के साथ जमकर मारपीट की और इस दौरान एक युवक चाकू भी निकाल लिया। बीते दो दिनों से लगातार सारणी के सिनेमा घर में पुष्पा 2 फिल्म देखने के दरमियान झगड़े हो रहे हैं। पहले दिन सिनेमा घर में झगड़े की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर विवाद करने वाले युवकों को पकड़ लिया, लेकिन दूसरे दिन पार्षद को बी बचाव कर मामला शांत कराना पड़ा।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो ( Pushpa 2 )
बताया जा रहा है कि रविवार रात फिल्म देखने के दौरान संदीप मालवीय नमक युवक के साथ सोहेल खान और उसके साथी द्वारा मारपीट की गई। सिनेमा घर में विवाद के बाद बाहर निकालने के दौरान भी संदीप के साथ मारपीट की गई। इस दौरान एक युवक चाकू से वार करता है। संबंधित वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस मामले में सारणी पुलिस ने संदीप की शिकायत पर सोहेल और उसके साथी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है।
नीचे लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो…
https://x.com/GyanuLokhande/status/1866056739847889032
Also Read:MP News: मप्र में लाखों परिवारों को मिलेंगे 4-4 लाख रुपए, मुख्यमंत्री मोहन यादव देंगे लाभ
टीआई देवकरण डहेरिया ने बताया सिनेमा घर में संदीप के साथ मारपीट करने वाले सोहेल और उसके साथी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मारपीट करने वाले एक युवक को पुलिस ने राउंडअप कर लिया है।