Betul New Hospital Opening: बैतूल शहर कोठीबाजार क्षेत्र चक्कर रोड भैरव बाबा मंदिर के पास रविवार को सर्व सुविधा युक्त समर्पण मदर एंड मल्टीकेयर अस्पताल का केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके ने फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस अवसर बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल, आमला विधायक डॉ योगेश पंडाग्रे सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक बंधु, अधिवक्ता, चिकित्सक, पत्रकार सहित अन्य लोग शामिल हुए।अस्पताल के डॉयरेक्टर ठाकुर संतोष सिंह रघुवंशी ने बताया कि अस्पताल में उपचार के लिए आने वाली माताओं को बेहतर उपचार देना उनकी पहली प्राथमिकता है। अस्पताल में महिलाओं को सभी उपचार की सुविधाओं को एक ही जगह देने के उद्देश्य से समर्पण अस्पताल की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि अस्पताल को महानगरों की तर्ज महिला मरीजों को हर सुविधा बैतूल में उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।