शराब और मुर्गा पार्टी में हुए विवाद का लिया बदला, युवक की पत्थर से सिर कुचलकर की थी हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
विवेचना के दौरान मृतक के पिता फगना कुमरे ने बताया कि गाँव का गोलू उर्फ रामदास कुशराम घटना वाले दिन सुबह करीबन 7.30 बजे घर पर आकर हेमराज को पूछने आया था जो संदेह के आधार पर गोलू उर्फ रामदास कुशराम को उसके घर एवं गाँव मे तलाश की गई जो घर से फरार था बाद मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि संदेही गोलू उर्फ रामदास अभी गाँव मे देखा गया है जिसे बमुश्किल घेराबंदी कर पकड़ा गया तथा कडाई से पूछताछ की गई जिसने अपना जुर्म कबूल किया।
पुलिस के मुताबिक गोलू उर्फ रामदास ने बताया कि 23 अप्रैल को रात करीबन 9.00 बजे हेमराज के कमरे मे मैने और ब्रजलाल आहके ने हेमराज के साथ शराब पीये और मुर्गा बनाकर खाये थे तभी मेरा और ब्रजलाल का हेमराज से करीबन 1 माह पहले हेमराज व्दारा शराब पीकर रामदास उर्फ गोलू को उसके घर पर आकर गाली गलौच करने की बात को लेकर झगडा हो गया था तो मैने और ब्रजलाल ने रात मे ही योजना बना लिये थे कि हेमराज को सुबह निपटाना है और अगली सुबह को गोलू उर्फ रामदास कुशराम और ब्रजलाल आहके ने सुनियोजित तरीके से हेमराज को उसके घर से बुलाकर मोटर सायकल पर बीच मे बैठाकर गाँव के आगे ग्राम कुन्दा मे सदा प्रसन्न बाबा धाम से करीबन 400 मीटर अन्दर वन विभाग के जंगल में ले जाकर हेमराज के साथ हाथापाई किये और उसे जमीन पर पटक दिया तथा वहाँ पड़ी लकड़ी से सिर पर मारे तथा वजनदार पत्थर से उसके सिर को कुचल कर हेमराज कुमरे की हत्या कर दिये और उसकी लाश को करीबन 100 मीटर आगे घसीटते ले गये और पत्तो से ढक कर छिपा दिये। आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।
उपरोक्त आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी आठनेर निरी.जयंत मर्सकोले, उप निरी. आदित्य करदाते, सउनि. हितेन्द्र चौधरी, आर. चालक 984 अशोक घाघरे, आर.477 करणसिंह ठाकुर, आर. 396 मंगलेश चौधरी, आर. 588 भीम चंचल की सराहनीय भूमिका रही है।