कमलनाथ के साथ विधायक निलय डागा का दिखा जलवा
बैतूल– एक विवाह समारोह में शामिल होने आए पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ बैतूल विधायक निलय डागा का खूब जलवा देखने को मिला है। इस नजारे को देखा विरोधी खेमे के लोग भी पानी पानी हो गए। श्री डागा का कमलनाथ के साथ भोपाल से बैतूल तक के सफर की पूरी जानकारी बताते है। दरअसल कमलनाथ रविवार को बैतूल में एक विवाह समारोह में शामिल होने पहुँचे कमलनाथ के साथ बैतूल विधायक श्री डागा भी हेलीकॉप्टर में साथ बैठकर आये। कमलनाथ लगभग 45 मिनिट तक बैतूल में रहे। इस दौरान पूरे समय तक विधायक कमलनाथ के साथ मौजूद थे। कमलनाथ के साथ विधायक का खूब जलवा देखने को मिला है। अभी इस बात की राजनीतिक गलियारों में खूब चर्चा होने लगी है। कई लोगों को कमलनाथ के साथ विधायक की करीबी हजम नही हो रही है। कांग्रेस पार्टी के ही एक खेमे में खूब हलचल मची हुई है। कुछ लोग आगामी विधानसभा चुनाव में निलय डागा की टिकट की मांग रहे हैं।