बैतूल– आमला रेलवे बांध में 15 वर्षीय 2 बालको की नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गई।घटना की जानकारी लगते ही एसडीओपी नम्रता सोंधिया और थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे व पुलिस बल मौके पर पहुँच गए। टीआई बताया कि बुधवार दोपहर 3 बजे करीब में 4 बालक रेलवे बांध नहाने गए थे। जिसमें लक्ष्मण नगर निवासी सागर पिता वासुदेव 15 वर्ष और गोविंद कॉलोनी निवासी तनुज पिता चरणसिंह उईके 15 वर्ष की डूबने से मौत हो गई है। परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँची है। देर रात तक मृतको का शव नही निकाले थे। इसके बाद बैतूल से एनडीआरएफ की टीम गुरुवार सुबह पहुँची और रेस्क्यू कर दोनो शव को नदी से बाहर निकाला गया है। मृतक सागर की मौसी बबली बनखेडे को घटना की सूचना मिलने पर सदमे में वह 3 बार बेहोश हो गई , जिसे उपचार के लिए आमला अस्पताल में भर्ती किया गया हैं। मृत दोनों बच्चों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।