बैतूल/आठनेर: प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 21 अप्रैल सद्गुरुदेव निखिलेश्वरानंद जी गृहस्थ नाम ( डॉ नारायण दत्त श्रीमाली) का जन्म दिन बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। सिद्धाश्रम साधक परिवार आठनेर के साधकों द्वारा सुबह 8:00 बजे से वेदों मंत्रों से गुरु पूजन किया जाएगा। इसके बाद बस स्टैंड पर विशाल भंडारा होगा जिसमें पोहे, जलेबी वितरित की जाएगी। समिति ने सभी धर्म प्रेमी बंधुओं से निवेदन करते हैं कि अधिक से अधिक भंडारे में पहुंचकर इसका पुण्य लाभ उठाएं का आग्रह किया है। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक मनोज अग्रवाल ,शैलेश गायकवाड ,मनोहर जित पूरे ,मनीष जी परमा,र , गणेश साहू, रघुनाथ लोखंडे, नारायण दातिर ,सुधाकर नागले ,दिलीप एवं क्षेत्र के समस्त सिद्धाश्रम साधक परिवार के सदस्य शामिल है।