गेंदा चौक पर खुली शराब दुकान का विरोध, किया चक्का जाम
बैतुल– गेंदा चौक पर शराब दुकान खुलने का वासियों जमकर विरोध प्रदर्शन किया। गेंदा चौक पर वार्ड वासियों ने चक्का जाम कर दिया। पुलिस क्षेत्र के हस्तक्षेप के बाद पूरा मामला शांत हुआ। गेंदा चौक पर देसी विदेशी शराब की दुकान खुली है। जिसका आसपास के वार्ड वासियों द्वारा विरोध किया है। आक्रोशित लोगों ने गेंदा चौक पर चक्का जाम कर दिया। जानकारी मिलते ही एसडीओपी नितेश पटेल और कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह ने मौके पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाइश दी और चक्का जाम खत्म किया। वार्ड वासियों का कहना है कि शराब दुकान खुलने से शांति भंग होगी । शराब दुकान को हटाने की माँग की है।