Rohit Sharma: कप्तान रोहित शर्मा के घर गूंजी किलकारी, पत्नी रितिका ने दिया बेटे को जन्म

Rohit Sharma: इंडियन क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा दोबारा पिता बने हैं। उनकी पत्नी रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया है। रोहित शर्मा की एक बेटी है जिसका नाम समायरा शर्मा है। समायरा 6 साल की हो चुकी है और ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले कप्तान के घर एक बार फिर से खुशियां आई है। अभी इस बात की पुष्टि रोहित शर्मा ने नहीं किया है लेकिन हिंदुस्तान टाइम्स के रिपोर्ट के अनुसार उनके घर में बेटे ने जन्म लिया ह।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले हैं रोहित शर्मा ( Rohit Sharma )

रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाने वाले हैं और पूरी भारतीय टीम पहुंच चुकी है लेकिन अभी तक रोहित शर्मा नहीं गए हैं। भारत का पहला मैच 22 नवंबर से शुरू होगा और रोहित ने न्यूजीलैंड सीरीज के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बताया था कि उनका पहला टेस्ट में शामिल होना संभव नहीं हो पाएगा। रोहित शर्मा मुंबई में ही प्रेक्टिस कर रहे हैं।
Also Read:Betul Crime News Today: किसानों से धोखाधड़ी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़, 6 थ्रेसर, 3 ट्रेक्टर सहित कई बाईक बरामद
पत्नी रितिका के पोस्ट के बाद हुआ खुलासा

पत्नी रितिका की पोस्ट से हुआ था खुलासा
रोहित के पिता बनने को लेकर रितिका की पोस्ट से ही पता चला था। सुनील गावस्कर ने रोहित के टीम के साथ न जाने को लेकर आलोचना की थी, जिसके बाद एरोन फिंच ने रोहित का बचाव करते हुए कहा था कि पिता बनना एक अलग तरह की खुशी होती है। ऐसे समय में आप परिवार के साथ रहना चाहते हैं। इसके बाद रितिका ने सैल्यूट की इमोजी लगाकर फिंच की पोस्ट को रीपोस्ट किया था।