बैतूल। कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गौठाना में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. पति द्वारा फ्रीज नहीं लेकर दिए जाने से पत्नि नाराज थी और इसी के चलते फांसी लगाने की जानकारी सामने आई है. कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह ने बताया कि संगीता पति अमन वरवड़े (26) ने रविवार की शाम को घर में ही रस्सी का फंदा बनाकर पंखे के कुंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिस समय महिला ने फांसी लगाई थी उस समय घर पर वह अकेली थी. पति और बच्चे बाहर गए थे. जब पति शाम को घर आया तो पत्नि फांसी पर लटकी मिली. घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया. मृतिका का सोमवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के मामले में पति और परिजनों के बयान दर्ज किए जाएंगे. फ्रीज नहीं होने से नाराज थी पत्नि पुलिस का कहना है कि महिला द्वारा आत्महत्या किए जाने की प्रथम दृष्टया बात यह सामने आई है कि घर में फ्रीज नहीं होने के कारण महिला नाराज थी. कई बार पति अमन को महिला ने फ्रीज खरीदने के लिए कहा, लेकिन हमेशा पति ने फ्रीज लेने की बात को टालते रहा. शनिवार को भी फ्रीज खरीदने को लेकर पति-पत्नि के बीच कहासुनी हो गई और इसी विवाद में पत्नि ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के संबंध में मृतिका के मायके और ससुराल पक्ष के लोगों के बयान दर्ज किए जाएंगे. इसके बाद ही आत्महत्या के संबंध में और जानकारी मिल पाएगी. फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.