Gold- Silver Price  30 October 2024: दीपावली के एक दिन पहले सोना-चांदी के दाम में आया बड़ा उछाल, जाने 22 कैरेट गोल्ड के रेट

Gold- Silver Price 30 October 2024: A day before Diwali, there was a big jump in the price of gold and silver, know the rate of 22 carat gold

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

Gold- Silver Price  30 October 2024:  त्योहारी सीजन में भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दामों में उतार चढ़ाव जारी है। कभी दामों में कमी आ जाती तो कभी बढ़ोतरी हो जाती है। 30 अक्टूबर 2024  दिन  को सोने- चांदी के दामों में बढोतरी हुई  है।  (Gold- Silver Price)  सोने की कीमत 79 हजार 10 ग्राम के पार पहुंच गये। वही शुद्ध चांदी के भाव 98000 प्रति किलो से अधिक पहुंच गए हैं। इंडियन बुलियन एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक बुधवार  को 999 शुद्धता वाले 24 कैरेट सोने के दाम 79681 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। 916 शुद्धता वाले 22 कैरेट सोने के दाम 72988 रुपये 10 ग्राम, 750 शुद्धता वाले 18 कैरेट शुद्धता वाले सोने के दाम 59761 रुपये, 585 शुद्धता वाले 14 कैरेट सोने के दाम 46613 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। बुधवार को 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 98340 रुपये प्रतिकिलो पर पहुँच गए है। 

इस तरह से पता करें सोने के दाम
सोने चांदी के बढ़ते दामों के कारण बाजार से रौनक गायब हो गई है। सोना चांदी महंगा होने के कारण खरीददारी कम कर रहे है। सोने चांदी ( Sona Chandi bhav) के दाम Indian Billion Jewelers Assocation सोने के दामों की जानकारी मिल पाती है। IBJA द्वारा जारी की कीमतें देशभर में मान्य होती है। अब 22 कैरेट सोने की कीमत की जानकारी 8955664433 नंबर पर मिस्ड कॉल देकर जान सकते हैं। एसएमएस के जरिए आपको जानकारी मिल जाएगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button