बैतूल। बैतूल-हरदा-हरसूद संसदीय क्षेत्र सांसद दुर्गादास उइके और कलेक्टर एवं नपा बैतूल के प्रशासक अमनवीर सिंह बैस के प्रयासो से बैतूल शहर को पुराने कचरे के ढेर से मुक्ति मिलेगी। सांसद दुर्गादास उइके के प्रयास से केन्द्र सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत बैतूल शहर के गौढाना स्थित 7.36 करोड रू. लागत की टेªचिंग ग्राउंड मे लेगसी वेस्ट प्रसंस्करण योजना हेतू 40 प्रतिशत अंशदान की प्रथम किश्त 98 लाख रू. जारी कर दिए है। इस योजना के तहत वैज्ञानिक प्रस्संस्करण द्वार कचरे का निष्पादन किया जाएगा। गौरतलब है कि बैतूल नगर क्षेत्र से निकलने वाले कचरे के निष्पादन हेतू नगर पालिका बैतूल द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत 7.36 करोड की योजना बनाकर केन्द्र सरकार को भेजी गई थी। योजना को स्वीकृत कराने हेतू क्षेत्र के सांसद दुर्गादास उइके लगाताार प्रयासरत थे। साथ ही नपा प्रशासक एवं कलेक्टर बैतूल अमनवीर सिंह बैस द्वारा भी प्रयास किया गया। सभी के प्रयासो से केन्द्र सरकार द्वारा योजना को स्वीकृति प्रदान कर अपने हिस्से की 40 प्रतिशत अंश दान राशी की प्रथम किश्त 98 लाख रू. भी जारी कर दिए है।