ब्लेड से बैग कटिंग कर पैसे चोरी करने वाली 2 महिलाएं गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

  • ज्ञानू लोखंडे
    बैतूल– बैंक एवं बाजार में आम लोगों के बैग से ब्लेड के माध्यम से कटिंग कर पैसो की चोरी करने वाली दो महिला आरोपी मुलताई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। महिलाओं के पास से चोरी की गई पासबुक ,आधारकार्ड , नगद 2500 रुपये नगद और एक ब्लेड जत की गई।
    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार6 अप्रेल को महिला गयाबाई पति गोविन्दराव बारस्कर उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम सावंगी ने थाना मुलताई आकर शिकायत की और बताया कि सुबह करीबन 10:00 बजे करीबन में अपने लड़के सुनील के साथ के स्टेट बैंक मुलताई पैसा निकालने के लिये आयी भी सड़के ने मुझे स्टेट बैंक के पास छोड़ा और लड़का बाजार काम से चला गया था। मैंने बैंक के अन्दर जाकर बैंक से पैसा निकाले बैंक में काफी भी थी। बैंक से पैसे निकालकर जब मैं बाहर निकली उस समय कुछ महिलाये मेरे आजू बाजू में थी जो मुझ पर नजर रखे हुये थी उसके बाद मै चुडी की दुकान पर जाकर चुडी लेने गई तब मैंने अपना बैग देखा तो बैग बाजू से ब्लेड से कटा हुआ था जिसमें रखे नगदी 10 हजार रुपये, आधार कार्ड नहीं थे। बैंक की पासवका रखी हुई थी। किसी अज्ञात महिला द्वारा मेरे बैग को ब्लेड से काटकर बैग में रखे हुये नगदी 10 हजार रुपये आधार कार्ड चोरी कर ले गई है। उक्त रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के समय मुखबिर व्दारा सूचना मिली कि कुछ महिलाएं बाजार में घूम रही है महिलायों से पूछताछ की गई। जिन्होंने पुछताछ में घटना कारित करना स्वीकार किया है। जिनके कब्जे से 2500 रूपये नगद, फरियादीया की बैंक पासबुक और आधार कार्ड की छायाप्रति तथा एक ब्लेड जप्त की गई है। आरोपीयो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
    गिरफ्तार आरोपियों में कलाबाई पति राजू नाथ उम्र 31 साल निवासी बोरदी इछावर जिला सिहोर,आरती बाई पति महेश नाथ उम्र 30 वर्ष निवासी हरु खेडी कालापीपल जिला शाजापुर शामिल है।
    उक्त कार्यवाही में मुख्य भूमिका:- थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील लाटा उनि अश्विनी चौधरी उनि नीरज खरे उनि रावेश सरयास महिला प्रभार 304 पुष्पा महिला आर 711 आरजू तोमर महिला आर.697 बच्छला आर. 410 अभिनेपआर 620 गोपाल आर. 524 कमलेश की आदि।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button