बैतूल– चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर प्रभात पट्टन विकासखंड के ग्राम सिरडी में नौ दिवसीय अखंड गुरु मंत्र जप एवं शतचंडी अनुष्ठान महायज्ञ कार्यक्रम चल रहा है। साधक रघुनाथ लोखंडे ने बताया कि सिद्धाश्रम साधक परिवार जोधपुर शाखा सिरडी के द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर ग्राम सिरडी तहसील मुलताई जिला बैतूल में दिव्य ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के पीछे 2 अप्रैल से 10 अप्रैल तक नौ दिवसीय अखंड गुरु मंत्र जप एवं शतचंडी अनुष्ठान यज्ञ चल रहा है। कार्यक्रम में प्रतिदिन अखंड गुरु मंत्र से आहुतियां डाली जा रही है। सुबह 7:00 बजे से 8:00 बजे तक अभिषेक वही प्रातः 10:00 बजे से माँ शतचंडी का पाठ किया जा रहा है। कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में गुरु साधक पहुँच रहे है। शतचंडी अनुष्ठान यज्ञ के चलते ग्राम सिरडी में भक्ति की बयार बह रही है।