बैतूल– शनिवार रात को आसमान में एक रहस्यमई रोशनी देखकर कई लोग हैरत में पड़ गए। कई लोगों ने इस चमकती हुई रोशनी को अपने कैमरे में कैद किया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार रात 8 बजे बैतूल समेत कई क्षेत्रों में आसमान में एक रहस्य में रोशनी देखी गई। रोशनी को देख कई लोगों का मानना था कि यहां रॉकेट है। लोग अभी भी तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं। कुछ देर चमकती रोशनी धरती पर आते हुए दिखाई दे रही है इसे लोगों ने अपने मोबाइल के कैमरे में भी कैद किया है। आसमान में चमकती रोशनी देखे जाने की बात सोशल मीडिया पर भी आपकी तरह फैल गई है। बैतूल में भी कई लोगों ने चमकती रोशनी देखे जाने का दावा किया है। कई लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल किया है। इसी तरह की रोशनी अन्य जिलों में भी दिखने जानकारी सामने आई है फिलहाल यह चमकती रोशनी क्या थी इसका अभी कोई पता नहीं चला है।