24 घंटे के भीतर हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार, शराब के नशे में हुआ था विवाद
- ज्ञानू लोखंडे
बैतूल। कोठीबाजार स्टेडियम अभिनंदन सरोवर के पास हुई युवक की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खुलासा कर दिया है। शराब के नशे में दो युवकों के साथ विवाद हुआ था और इसी विवाद में पत्थर से कूचलकर युवक की हत्या कर दी थी। घटना का खुलासा करते हुए एसडीओपी नितेश पटेल ने बताया कि 1 अप्रैल को डायल-100 को सूचना मिली थी कि अभिनंदन सरोवर के पास एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। मृतक की पहचान गंज राजेन्द्र वार्ड निवासी दिनेश पिता सूर्यभान खांडवे के रूप में की गई। घटना निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मृतक के शरीर पर चोट के निशान थे। जिसकी पत्थर से कूचलकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया था । कोतवाली पुलिस ने धारा 302 भादवि के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसपी के निर्देश पर कोतवाली में जांच के लिए पुलिस की टीम गठित की थी। इस टीम ने 24 घंटे के भीतर ही हत्या के आरोपी विजय पिता मधु पंडाग्रे (31) निवासी सोहागपुर और आकाश पिता रामदास मर्सकोले (28) निवासी एनखेड़ी को गिरफ्तार कर लिया है।
शराब के नशे में हुआ था विवाद
एसडीओपी श्री पटेल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक दिनेश खांडवे के मोबाईल की जानकारी निकाली गई जिसके आधार पर आकाश मर्सकोले निवासी एनखेड़ी को पुलिस ने अभिरक्षा में लिया और पूछताछ की गई तो उसने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर हत्या करने की बात कबूल की। बताया गया कि दिनेश का विजय और आकाश के साथ शराब के नशे में विवाद हो गया। बात इतनी बड़ी कि एक दूसरे को गाली गलौच करना शुरू कर दिया। आवेश में आकर विजय और आकाश ने दिनेश की पत्थर से कूचलकर हत्या कर दी और वहां से भाग निकले। पुलिस ने दोनों हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसडीओपी ने बताया कि आरोपी आकाश द्वारा पूर्व में भी औरंगाबाद महाराष्ट्र में एक व्यक्ति की पत्थर से सिर कूचलकर हत्या कर दी गई थी जिसकी पुलिस जानकारी जुटा रही है। हत्या का खुलासा करने में कोतवाली थाना प्रभारी अपाला सिंह, उपनिरीक्षक वंशज श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक रविन्द्र दीक्षित, सहायक उपनिरीक्षक अवधेश वर्मा,आरक्षक सोनू, जितेन्द्र, पंचम और सैनिक विजय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।