डागा फाउण्डेशन द्वारा 1 अप्रैल से 74 सेंटरों पर शुरू की जाएगी निशुल्क कोचिंग
- बैतूल। डागा फाउण्डेशन की डायरेक्टर श्रीमती दिपाली निलय डागा ने बताया कि इस वर्ष डागा फाउण्डेशन की नि:शुल्क कोचिंग 1 अप्रैल से प्रारंभ की जाएगी। बैतूल-आठनेर के सभी 74 सेंटरों पर स्थानीय सेवानिवृत्त शिक्षकों द्वारा इसका शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पिछले दो वर्षों में कोरोना महामारी के कारण काफी कोचिंग सेंटरों में व्यवधान आते रहा है। लेकिन अब स्थिति सामान्य होने पर कोचिंग सेंटर नियमित रूप से संचालित होंगे। बैतूल, बैतूल बाजार, आठनेर, पुसली, मांडवी, सातनेर, खंडारा, नाहिया, जामठी, बोरगांव, जीन, हिवरखेड़ी, खेड़ी सावलीगढ़, कोदारोटी, भडूस, सेहरा, बारव्ही, जावरा, बडोरा, कोलगांव सहित 74 सेंटरों का एक साथ शुभारंभ होगा। डागा फाउण्डेशन के उच्चर प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
- कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वी,12वीं के सभी विषयों में दी जाएगी नि:शुल्क कोचिंग ।