बैतूल। पाढर चौकी क्षेत्र में शराब की दुकान में हुई लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। लूट की घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 12 मार्च को फरियादी अरविंद पिता रघुनंदन शुक्ला (36) निवासी पाढर ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा अंग्रेजी शराब दुकान में घुसकर उनके साथ मारपीट की और जेब में रखे नगदी 10 हजार रूपये लूट लिए गए। शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ धारा 394 भादवि के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद, एएसपी नीरज सोनी और एसडीओपी नितेश पटेल के मार्गदर्शन में आरोपियों को पकडऩे के लिए टीम गठित की। मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी ज्वाला पिता शंकर ठाकुर (32) निवासी चेतन नगर जमानी रोड इटारसी, अनिल पिता शेखचंद यादव (27) निवासी जाखली शाहपुर, मुकेश पिता देवचंद यादव (32) निवासी जाखली, शाहपुर, सोनू पिता मदन यादव (24) निवासी जाखली को गिरफ्तार किया गया है। इन सभी से पूछताछ की तो उन्होंने शराब दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने की बात कबूल की। आरोपियों को पकडऩे में कोतवाली थाना प्रभारी अपाला ङ्क्षसह, उपनिरीक्षक विष्णु मोर्य, प्रधान आरक्षक हाकम, जामसिंह, आरक्षक आकाश, लाल सिंह, मीणा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।