आम जनता पर महंगाई की मार, सांची दूध भी महंगा, 4 से 5 रुपए प्रति लीटर बढ़े दाम

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

● ज्ञानू लोखंडे, बैतूल

एक बार फिर आम जनता को महंगाई से जूझना पड़ेगा दूध के दाम बढ़ने से इसका असर सीधा आम नागरिकों पर भी पड़ने वाला है।मध्य प्रदेश में अमूल के बाद अब सांची ने भी दूध के दामों में इजाफा किया है। सांची ने 4 से 5 रुपए तक कीमत बढ़ाई है। बढ़ी हुई कीमत 21 मार्च से लागू होगी। भोपाल सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित हबीबगंज ने शनिवार को इसके आदेश जारी कर दिए। इससे पहले दुग्ध संघों ने एमपी स्टेट को-ऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन को दूध के दाम बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था। दो साल से सांची दूध के दाम नहीं बढ़े थे, इसलिए अमूल की तरह सांची ने भी रेट बढ़ाने का फैसला लिया है। राजधानी भोपाल में सांची दूध की सबसे ज्यादा करीब साढ़े 3 लाख लीटर प्रतिदिन की खपत होती है।

ये रहेगी बढ़ी कीमत

  • फूल क्रीम दूध (गोल्ड) 500ML का पैकेट पहले 27 रुपए में मिलता था, जो अब 29 रुपए में मिलेगा। 1 लीटर का पैकेट 57 रुपए में आएगा, जो पहले 53 रुपए में आ रहा था।
  • स्टैंडर्ड दूध (शक्ति) 500ML का पैकेट 25 की जगह अब 27 रुपए में मिलेगा।
  • टोण्ड दूध (ताजा) 500ML का पैकेट 22 की जगह 24 रुपए का हो गया है।
  • डबल टोण्ड दूध (स्मार्ट) 500ML का 20 रुपए से बढ़कर 24 रुपए हो गया है।
  • डबल टोण्ड दूध (स्मार्ट) 200ML का 9 की बजाय 10 रुपए में मिलेगा।
  • चाह दूध का 1 लीटर का पैकेट 48 रुपए की जगह अब 53 रुपए का हो गया है।इसकी कीमत 5 रुपए प्रति लीटर बढ़ाई गई है।
  • चाय स्पेशल दूध का 1 लीटर का पैकेट अब 43 की बजाय 47 रुपए में मिलेगा।
  • (न्यूज सोर्स दैनिक भास्कर,)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button