सड़क हादसे में दो युवकों की हुई दर्दनाक मौत
बैतूल – सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई है।इटारसी के पास केसला थाना क्षेत्र में बैतूल-भोपाल नेशनल हाइवे (NH) पर बीती रात हुए सड़क हादसे (Accident) में बैतूल जिले के 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा जमुनिया नाले की निर्माणाधीन पुलिया पर हुआ। दोनों युवक बाइक समेत पुलिया में गिर गए। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पुलिस को सुबह मिली।
केसला थाना के एएसआई अनिल शर्मा ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि जमुनिया नाले पर सड़क हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीएम के लिए भिजवाया। दोनों के पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी शिनाख्त ओमप्रकाश भूमरकर निवासी पारबिरोली (मुलताई) और राहुल पवार निवासी पाथाखेड़ा (सारणी) के रूप में हुई है। दोनों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
बताया जाता है कि राहुल पवार का परिवार अब छिंदवाड़ा शिफ्ट हो गया है। दोनों युवकों के परिजन केसला पहुंच रहे हैं। बताया जाता है कि दोनों युवक अपाचे मोटर साइकिल से इटारसी से बैतूल की ओर आ रहे थे। इस बीच हादसे का शिकार हुए। रात में किसी की भी नजर नहीं पड़ने के कारण न तो उन्हें अस्पताल पहुंचाया जा सका और ना ही पुलिस को सूचना मिल सकी।