शिक्षकों ने पुरानी पेंशन बहाल करने की मांग
बैतूल। पुरानी पेंशन बहाल नहीं होने के कारण शिक्षकों में सरकार के प्रति खासा आक्रोश है। पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने राजधानी भोपाल में प्रदर्शन करने का फैसला लिया था, लेकिन राजधानी में प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं मिली। इसके बाद शिक्षक संघ ने फैसला लिया कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के पास पहुंचकर अपनी समस्या को रखेंगे। रविवार को शिक्षकों ने आमला विधायक डॉ.योगेश पंडाग्रे से मुलाकात की और मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों की मांग है कि पुरानी पेंशन बहाल की जाए। कई बार पेंशन बहाली को लेकर ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन सरकार ने अभी तक मांग पूरी नहीं की है, जिससे शिक्षकों में आक्रोश है। सरकार ने शिक्षकों की मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन और उग्र किया जाएगा, जिसकी जवाबदारी सरकार और प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने के समय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे, पुरानी पेंशन बहाली संघ के जिलाध्यक्ष रवि सरनेकर, अजासजिलाध्यक्ष लीलाधर नागले सहित अन्य लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे। विधायक श्री पंडाग्रे ने शिक्षकों की मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही है।