जीवन साथी ढूंढने का सुनहरा अवसर,कुनबी समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन 13 मार्च को
बैतूल। केन्द्रिय क्षत्रिय लोनारी कुनबी समाज एवं समग्र क्षत्रिय लोनारी कुनबी समाज महासभा भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में विश्व का पहला ऑनलाईन अंतर्राष्ट्रीय युवक / युवती परिचय सम्मेलन का दूसरा चरण 13 मार्च दिन रविवार को होगा। समग्र क्षत्रिय लोनारी कुनबी समाज महासभा मध्यप्रदेश के अध्यक्ष डॉ.खुशराज धोटे ने बताया सम्मेलन में 22 प्रान्त एवं देश विदेश के प्रतिभागी शामिल हो रहे है। आयोजन समिति की सक्रिय सदस्य विशाखा ठाकरे, मधुबाला देशमुख, अरुणा फाटे, संगठन के महासचिव रविशंकर पारखे तथा आई टी. टीम के होस्ट सतीश वराठे, लक्ष्मीकांत सराटकार, नवीन बोडखे, रोशन मगरदे एवं अंकज देशमुख इस कार्यक्रम को ऑडियो वीडियो द्वारा प्रचारित करेंगे। कार्यक्रम समन्वयक प्रभाकर दाते इंजी.अशोक महाले रमेश मगरदे एवं के.आर. खासदेव रहेंगे। समिति के प्रदेश महासचिव संजय वागद्रे, उपाध्यक्ष नरेंद्र पंडाग्रे, प्रदेश संगठन मंत्री अनिल मानकर, महिला मंडल अध्यक्ष श्रीमती संगीता घोड़की, श्रीमती किरण पंडाग्रे ने समाज बन्धुओ से ऑन लाईन वर्चुअल परिचय सम्मेलन में भाग लेने का अनुरोध किया है। इस गरिमामय कार्यक्रम के अवसर पर परिचय पुस्तिका का विमोचन भी किया जाएगा।