10 वीं अंग्रेजी के प्रश्र पत्र में बने 4 नकल प्रकरण
ज्ञानू लोखण्डे बैतूल
बैतूल। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बोर्ड परीक्षा में नकल प्रकरण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। कक्षा 10 वीं के अंग्रेजी प्रश्र पत्र में चार नकल प्रकरण बनाए गए कई विद्यार्थी परीक्षा से अनपुस्थित रहे। परीक्षा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार को कक्षा 10 वीं का अंग्रेजी विषय का प्रश्र पत्र आयोजित हुआ। जिसमें मॉडल स्कूल भीमपुर में केन्द्राध्यक्षों द्वारा तीन विद्यार्थियों को नकल करते पकड़ा गया। घोड़ाडोंगरी के मॉडल स्कूल में एक विद्यार्थी को नकल करते पाया गया। इस तरह से दोपहर तक मिली जानकारी के अनुसार जिले में कुल 4 नकल प्रकरण बनाए जाने की जानकारी मिली है। परीक्षा में 16 सौ से अधिक विद्यार्थी अनुपस्थित रहे। अंग्रेजी प्रश्र पत्र के चलते उडऩदस्ते भी पूरी तरह से सक्रिय रहे। उडऩदस्तों ने भी अलग-अलग परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। देखने में यह आता है कि अंग्रेजी और गणित के प्रश्र पत्र में कई विद्यार्थी नकल का इस्तेमाल करते है। प्रतिवर्ष इन दो प्रश्र पत्रों में सबसे ज्यादा नकल प्रकरण सामने आते है। इसी को देखते हुए उडऩदस्ते सक्रिय रहे और केन्द्राध्यक्षों ने भी शिक्षकों को निर्देश दिए कि चैकिंग के बाद ही विद्यार्थियों को कक्ष के अंदर प्रवेश दिया जाए।