बैतूल– पुलिस ने एक व्यक्ति हत्या की गुत्थी को सुलझा लिया है पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर हत्या कर दी थी। हत्या की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 17 फरवरी को थाना शाहपुर मे सूचना मिली कि ग्राम कछार मे ओमप्रकाश राव की हत्या हो गई के है। सूचना पर कछार पहुॅचकर मृतक ओमप्रकाश राव निवासी कछार की शव पंचनामा कार्यवाही की मृतक परिजनो द्वारा शव को घटनास्थल से उठाकर घर मे लाकर नहला धुला दिया था परिजनो द्वारा हत्या के सबूत खुर्द बुर्द करने के कारण मृतक के परिजनो को थाना बुलाकर संदेह के आधार पर पूछताछ की गई मृतक की पत्नी अनसुइया बाई द्वारा बताया गया कि उसके गाव मे ही रहने वाले रामविलास यादव से 8-10 सालो से प्रेम संबंध थे जिसकी जानकारी मृतक को लग गई थी इस संबंध में मृतक उसकी पत्नी को रामविलास से मिलने को मना करता था दिनांक 16/02/22 को ग्राम कछार मे दिनेश यादव के घर शादी थी जिसमे मृतक एवं मृतक के दोनो पुत्र भी शामिल हुए थे मृतक शादी से करीब 12/30 बजे घर आया घर के पीछे वाले छपरे मे मृतक की पत्नी अनसुइया और रामविलास खटिया पर बैठे मिले जिसे मृतक द्वारा उसकी पत्नी को बोला गया कि अब बहुत हो गया है कल गाव मे पंचायत बुलाकर तेरे बाप और भाई के सामने तेरी सच्चाई उजागर करूंगा इसके बाद आरोपी वहा से चला गया और मृतक खेत मे जागल करने चला गया करीब 02 / 30 03/00 बजे के आस पास अनसुइया के साथ योजना बनाकर खेत पर बने मंडा पर दोनो गये मृतक की पत्नी अनसुईया द्वारा मृतक के मुह में कपड़ा लगाकर दबा दिया और आरोपी रामविलास द्वारा एक लोहे की छुरी से बेरेहमी से मृतक के पेट एवं सीने पर तथा पीठ पर कुल 19 बार वार किए जिससे मृतक की मौके पर ही मौत हो गई फिर दोनो वहा से चले गये सुबह दिनांक 17/02/22 को अनसुईया द्वारा लड़के को बोला गया कि तेरे पापा अभी नही आए फिर दोनो ने शव को घर लेकर आए और शव को नहला धुलाकर साफ सुथरा कर दिया गया आरोपी रामविलास द्वारा घटना में प्रयुक्त छुरी घटनास्थल के पीछे झाड़ियो मे छुपा देना बताया जो आज दिनांक 04/03/22 को मेमोरेण्डम के आधार पर जप्त किया गया । इस संबंध में थाना शाहपुर में अपराध क 116/22 धारा 302 भादवि के अंधे कत्ल के पर्दाफाश करने के लिए गठित टीम में निरी . एस एन मुकाती उनि एन के पाल उनि सेवंती परते सउनि नरेन्द्र सिंह ठाकुर आर मोहित आर . प्रवेश महिला आर . संगीता एवं महिला आर . अनिता की मुख्य भूमिका रही ।