गंज के एक होटल में युवक का शव मिलने से फैली सनसनी
बैतूल। गंज क्षेत्र की एक होटल में फाईनेंस कंपनी में कार्यरत युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और होटल पहुंचकर घटना स्थल का जायजा लिया। गंज थाने के उपनिरीक्षक छत्रपाल धुर्वे ने बताया कि गंज मैकेनिक चौक स्थित ब्रज होटल में बुधवार की शाम को एक युवक का शव मिलने की जानकारी सामने आई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा मृतक की शिनाख्त रौंढा निवासी राधेश्याम पवार (30) के रूप में की गई। बताया जा रहा है कि युवक होटल में 4 से 5 दिन से ठहरा हुआ था। युवक की मौत किस कारण से हुई यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस के मुताबिक युवक श्रीराम फाईनेंस कंपनी में कार्यरत था। जिसने होटल में एक रूम किराए से लेकर रहता था। पुलिस का कहना है प्रथम दृष्टया जानकारी यह सामने आई थी कि युवक अत्यधिक शराब पीने का आदी था और दिल की बीमारी से भी पीडि़त होने की जानकारी सामने आई है। मृतक के शव का गुरूवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल पाएगा। फिलहाल गंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का यह भी कहना है कि युवक की मौत के संबंध में होटल के मैनेजर से भी पूछताछ कर बयान दर्ज किए जाएंगे। फिलहाल पुलिस युवक के मौत के मामले में जांच में जुट गई है।