भोजन बनाते समय भड़की आग, महिला झुलसी, हालत गंभीर
सोनादेही में खाना बनाते वक्त महिला आग से झुलस गई। महिला को 108 की सहायता से शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को 108 द्वारा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। परिजनों ने बताया की महिला खेत पर खाना बना रही थी अचानक आग भड़कने से महिला के कपड़ो में आग लग गई 108 के स्टॉफ योगेश पवार ने बताया कि महिला लगभग 50% झुलस गई है जिसे 108 द्वारा प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल भर्ती कराया जा रहा है।