बैतूल– सारनी-विगत वर्षों से लम्बित पुरानी पेंशन बहाली (OPS)की मांग को लेकर कर्मचारियों के द्वारा जमकर विरोध जताया जा रहा है । पेंशन की मांग को लेकर सभी संगठन आंदोलन की रणनीति तैयार कर रहे हैं।साथ ही कहा जा रहा है कि राजस्थान सरकार ने पेंशन बहाली कर दी तो मध्यप्रदेश सरकार कर्मचारियों के साथ अन्याय क्यों कर रही है। पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर मंगलवार महाशिवरात्रि के अवसर पर शिक्षकों व कर्मचारियों ने जमकर विरोध दर्ज कराया गया। पेंशन की मांग को लेकर जिला मुख्यालय पहुंचकर सांसद डी डी उयके, विधायक योगेश पंडाग्रे व भाजपा जिलाध्यक्ष बबला शुक्ला को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पेंशन की मांग की । इस अवसर पर *शासकीय सेवक सेतु(राइजिंग आजाद मिशन फार ओल्ड पेंशन) बैतूल संघ के जिलाध्यक्ष हिम्मत सिंह वर्मा व आम अध्यापक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष मदनलाल डढोरे*, ने कहा कि सरकार समय रहते हुए मांग मान ले नहीं तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहना होगा। प्रदेश के लाखों लोगों के जीवन से जुड़ा मामला है सरकार ने तत्काल प्रभाव से कारवाई शुरू करना चाहिए नहीं तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर अनेक कर्मचारि व शिक्षक संगठन के पदाधिकारियों ने भी विरोध प्रदर्शन में भाग लिया गया।
इस अवसर *सूपसिह नगदे,रामा पवार, बुद्धिलाल कोठारी, रामप्रसाद जौंजारे, नारायण झाड़े, हरिशंकर धुर्वे, अशोक राठौर, प्रवीण तुरिया, संजय राने, ओमप्रकाश साहू, मदनलाल डढोरे, हिम्मत सिंह वर्मा* सहित अनेक लोग मौजूद थे।