रिश्तो को किया कलंकित, सौतेला बेटा निकला हत्यारा
ज्ञानू लोखण्डे बैतूल
बैतूल। आठनेर क्षेत्र के ग्राम खापा में एक महिला की हुई हत्या का पुलिस ने 4 दिन के भीतर खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के सौतेले बेटे ने गला घोंटकर हत्या कर दी थी। भोजन बनाने को लेकर विवाद हुआ था। आठनेर पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 25 फरवरी को ललिता पति रमेश चौरे (40) खापा का घर में ही शव पड़ा मिला था। फरियादी सतीश रघुवंशी निवासी हरनाखेड़ी थाना मुलताई ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी, पुलिस ने रिपोर्ट के बाद मामले की जांच शुरू कर दी। मृतिका आठनेर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा जांच के लिए पुलिस मोबाईल टीम बनाई गई। इस पुलिस ने हत्या की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले को लेकर शक होने पर महिला के सौतेले बेटे रोशन पिता रमेश चौरे (22) को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने मां की हत्या करने की बात कबूल की है। आरोपी ने पुलिस को बताया कि 24 फरवरी की रात को साढ़े नौ बजे से रात 10 बजे के बीच भोजन बनाने की बात को लेकर मां बेटे के बीच विवाद हो गया था। विवाद इतना बड़ा कि रोशन ने ललिता बाई का गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में आठनेर थाना प्रभारी जयंत मर्सकोले, उपनिरीक्षक आदित्य करदाते, सहायक उपनिरीक्षक गोपाल प्रसाद, आरक्षक रामसिंह इवने, ओमप्रकाश बसोड़, भीम चंचल, संध्या धुर्वे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।