भतीजे के जन्मदिन के दिन चाचा ने दुनिया छोड़ी
बैतूल। शाहपुर के पतौवापुरा सोनी परिवार पर बड़ा व्रजपात हुआ है। दरअसल यहां के निवासी स्व. रामाधार मालवीय के छोटे पुत्र कमलेश मालवीय (सोनी) कल 27 फरवरी को सभी को छोड़ दुनिया से विदा हो गए। संयोगवश कल रविवार को ही कमलेश के प्रिय भतीजे कृतज्ञ (भय्यू) का जन्मदिन भी था। जन्मदिन की खुशियां मनाने बैतूल आने वाले चाचा का हृदयघात से निधन होने से सभी स्तब्ध हो गए। अजीज प्रेम जी संस्थान बैरसिया में कार्यरत नीलेश मालवीय के छोटे भाई कमलेश एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत थे। 42 वर्षीय कमलेश को सुबह 11 बजे सीने में दर्द की शिकायत हुई। उन्हें परिजनों ने बैतूल आकर अस्थि चिकित्सक को दिखाने की सलाह दी। हालांकि कल ही उनके बैतूल में अध्ययनरत भतीजे कृतज्ञ का जन्मदिन था इसलिए वह अपनी माताजी को साथ लेकर आने की वजह से दोपहर 2 बजे बस से बैतूल आने के लिए निकल रहे थे। इसी दौरान जैसे ही उन्होंने दरवाजे पर ताला लगाया अचेत होकर गिर पड़े। एम्बुलेंस कमलेश को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर लाया गया। तमाम प्रयासों के बाद उनकी जान नहीं बच सकी। बीएमओ के मुताबिक कमलेश की तेज हृदयघात से सांसे थम गई। उनके निधन का समाचार मिलते ही पूरे पतौवापुरा में शोक छा गया। शाम को माचना घाट में कमलेश का अंतिम संस्कार किया गया। मुख्याग्रि उनके इकलौते भतीते कृतज्ञ ने दी। मोक्षधाम पर इस दौरान सभी भावुक हो गए।