गाड़गे बाबा से प्रेरित होकर प्रधानमंत्री मोदी ने भारत में स्वच्छता क्रांति का किया आगाज: सांसद

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Channel Join Now

  • बैतूल। संत शिरोमणि गाड़गे बाबा की 146वी जयंती के मौके पर बुधवार को रजक समाज ने इटारसी रोड स्थित कस्तूरी बाग में समारोह का आयोजन किया। सर्वप्रथम समाज के वरिष्ठ बुजुर्गों ने राष्ट्रसंत गाड़गे बाबा के छायाचित्र समक्ष दीप प्रज्वलित एवं माल्यार्पण कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
    मुख्य अतिथि के रूप में सांसद दुर्गादास उइके ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि संत गाड़गे बाबा के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर ही प्रधानमंत्री ने लाल किले की प्राचीर से सम्पूर्ण भारत में स्वच्छता क्रांति का आगाज किया। भैंसदेही विधायक धरमू सिंह सिरसाम ने संत महाराज के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए कहा कि गाड़गे बाबा ने यह सिद्ध किया है कि व्यक्ति जन्म से नहीं, अपितु अपने कर्म से महान होता है। आमला विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे ने बाबा के पदचिन्हों पर चलते हुए शिक्षा, स्वच्छता और स्वास्थ्य पर ध्यान देकर एक मजबूत समाज के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य ‘बबला’ शुक्ला ने रजक समाज से बाल संस्कार केन्द्र के माध्यम से बच्चों को अपनी गौरवमय सांस्कृतिक विरासत का महत्व समझाने हेतु अपील की। समाज के आयुक्त महोदय, नि:शक्तजन मध्यप्रदेश, संदीप रजक ने कार्यक्रम को अत्यंत अनुशासित एवं अनुकरणीय बताया। वहीं रजक समाज जिलाध्यक्ष तुलसी मालवी ने प्रारंभिक उद्बोधन में कहा कि, “मैंने ये सपना खुली आँखों से देखा है, कि एक दिन हमारा मंगल भवन का सपना जरूर पूरा होगा और आपको कार्यक्रम स्थल के लिए भटकना नहीं पड़ेगा, उसके लिए हमारे बाबा का नाम ही पर्याप्त होगा। योगाचार्य रोशनलाल मौखेड़े ने समाज से नशामुक्ति हेतु आह्वान किया।
    नगर पालिका ने जिला अध्यक्ष का किया सम्मान
    इस अवसर पर नगर पालिका बैतूल से स्वच्छता प्रभारी संतोष धनोलिया एवं उनकी टीम द्वारा रजक समाज के द्वारा संचालित “संत गाड़गे स्वच्छता अभियान” हेतु जिलाध्यक्ष को सम्मान पत्र प्रदान कर रजक समाज को सम्मानित किया। इस मौके पर कार्यकारी जिलाध्यक्ष संजू सोलंकी रजक समाज के स्वच्छता अभियान को सतत रूप से संचालित के जाने का आश्वासन दिया।

    रजक-रत्न से सम्मानित हुए योगाचार्य रोशनलाल-
    समारोह के दौरान अतिथियों ने योगाचार्य रोशनलाल मौखेड़े को “रजक-रत्न” अवार्ड से सम्मानित किया गया। वहीं विशिष्ट कार्यों से समाज का मान बढ़ाने पर संजू सोलंकी, रविकिरण तायवाड़े, सुरेश उदयपुरे, ललित कुमार सिसोदिया, अंशिका तायवाड़े, वैष्णवी मौखेड़े एवं अंकित मौखेड़े को “रजक-गौरव” अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा अतिथि महानुभावों एवं कार्यक्रम के अध्यक्ष म प्रकाश गाड़गे और नागरिक बैंक अध्यक्ष अतीत पवार को स्मृति चिह्न सादर भेंट किया गया।
    स्वच्छता अभियान के भागीदारों का किया सम्मान–
    समाज की बाल प्रतिभाओं कु.भव्या सोलंकी, कु मुस्कान बाथरी, कु. प्रांजल बाथरी, कु. परी मालवी, कु. रिद्धिमा बिंजवे, कु. तनवी बावसे एवं कु. दृष्टि सोलंकी को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड प्रदान कर प्रोत्साहित किया गया।स्वच्छता अभियान के लगभग 130 भागीदारों को स्वच्छता-सेनानी के सम्मान पत्र प्रदान किए गए। महिला विंग की जिलाध्यक्ष श्रीमती ललिता सिसोदिया ने समाज के लिए मातृशक्ति की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डाला। मंच संचालन कोषाध्यक्ष रविकिरण तायवाड़े, सदस्य शशि जागरे एवं आभार कार्यक्रम प्रभारी राजन सिसोदिया ने व्यक्त किया। कार्यक्रम प्रभारी जिला उपाध्यक्ष राजन सिसोदिया, सह-प्रभारी जिला सलाहकार गौरीशंकर बाथरी एवं बैतूल ब्लॉक अध्यक्ष अंकित बाथरी के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

  • Related Articles

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Back to top button