Betul Dispute In Train: सीट को लेकर गोरखपुर एक्सप्रेस में मारपीट, 4 यात्री हुए गंभीर घायल, विवाद की जांच शुरू

Betul Dispute In Train: Fight in Gorakhpur Express over sheet, 4 passengers seriously injured, investigation into the dispute started

घायल यात्रियों का जिला अस्पताल में उपचार

Betul Dispute In Train: गोरखपुर एक्सप्रेस में सीट को लेकर कुछ युवकों के बीच विवाद हो गया। विवाद में कुछ युवकों ने चार युवकों के साथ जमकर मारपीट कर दी है। बैतूल रेलवे स्टेशन पर युवकों को उतर गया और कर के लिए जिला अस्पताल भर्ती किया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक गोरखपुर जाने वाली गोरखपुर एक्सप्रेस में मंगलवार की शाम को जनरल बोगी में शीट को लेकर विवाद हो गई। विवाद में चंपारण बिहार निवासी रोहित, मुकेश, शुभम और सूरज को गंभीर चोट आई है। चारो युवकों को बैतूल स्टेशन पर ट्रेन से नीचे उतर कर उपचार के लिए जिला अस्पताल बैतूल भर्ती किया है।

  1. Betul Train Information: इंटरलॉक के कारण रद्द की गई 8 ट्रेनों को लेकर आई बड़ी जानकारी

युवा को का आरोप है कि उनके ऊपर अज्ञात नुकीली वस्तु से हमला किया है। जिससे उनके शरीर पर कई जगह गंभीर चोट के निशान आए है। 6 से 7 लोगो द्वारा मारपीट करने की जानकारी लगी है। जीआरपी बैतूल का का कहना है कि घटना नागपुर के आसपास की बताई जा रही है इसलिए बैतूल में जीरो पर कायमी कर अगली कार्रवाई के लिए नागपुर जीआरपी को डायरी भेजी जाएगी। मारपीट की घटना में जीआरपी नागपुर कार्यवाही करेगी। ट्रेनों में इस तरह की घटनाएं होने से यात्री अपने आप को असुरक्षित महसूस करते है। 

Related Articles

Back to top button