खेड़ीसावलीगढ़ परतवाड़ा मार्ग पर दो ट्रक की भिड़ंत, चालक परिचालक घायल
बैतूल– बैतूल- परतवाड़ा मार्ग पर मंगलवार कल सुबह एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया हादसे के कारण हाईवे पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई । सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह 4 बजे खेड़ी- परतवाडा मार्ग पर पुलिस चौकी और वन विभाग के निस्तार डिपो के पास बड़ा हादसा हो गया। एक तेंदूपत्ता से भरा ट्रक क्रमांक यूपी-70/जीटी-5635 और एक अन्य ट्रक क्रमांक एपी-25/डब्ल्यू-7088 में जोरदार टक्कर हो गई। जिससे सड़क की पटरी पर स्थित बिजली का पोल टूटकर गिर गया। वहीं तेंदूपत्ता ट्रक के चालक और क्लीनर को गंभीर चोटें आई है।
घटना के तुरन्त बाद खेड़ी चौकी से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और 108 बुलवाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद से खेड़ी-परतवाडा मार्ग पर लंबा जाम लगा हुआ है।
पुलिस ने क्रेन की मदद से एक ट्रक को तो हटा दिया, लेकिन सड़क पर जाम लगाये तेंदूपत्ता ट्रक को हटाने में वक्त लग रहा है। चौकी प्रभारी पवन कुमरे ने बताया की जल्द ही तेंदूपत्ता ट्रक हटते ही जाम खुल जाएगा।