आज फिर कम हो गए कोरोना मरीज, मिली राहत
बैतूल– शनिवार को कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के बाद रविवार को फिर मरीजों की संख्या में कमी आ गई है। रविवार रात 8:00 बजे आई सैंपल रिपोर्ट में कोरोना के 12 नए पॉजिटिव मरीज मिले है। 18 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज किया है। अब एक्टिव मरीजों की सँख्या 135 पर पहुँच गई है। करोना मरीजों की संख्या में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। उल्लेखनीय है कि शनिवार को रोना मरीजों की संख्या में एकाएक बढ़ोतरी हो गई थी 39 कोरोना पॉजिटिव मिले थे लेकिन रविवार को फिर मरीज कम हो गए है। राहत की बात यह है कि किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं है। इक्का-दुक्का मरीज ही जिला अस्पताल में भर्ती है। अन्य सभी मरीजों का घर पर ही उपचार जारी है।