10 वी के प्रश्न पत्र में पकड़ाए 4 नकलची
बैतूल– हाई स्कूल के पहले ही प्रश्न पत्र में चार नकल प्रकरण बने हैं। जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार को 10 वी हिंदी का पहला प्रश्न पत्र था जिसमे चिचोली परीक्षा केंद्र बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में एक, और भीमपुर के शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परीक्षा केंद्र पर तीन नकल प्रकरण बनाए है। सभी जगह केंद्र अध्यक्ष द्वारा नकल प्रकरण बनाया गया है. परीक्षा 128 केंद्रों पर आयोजित की गई है परीक्षा में कई विद्यार्थी अनुपस्थित मिले है। परीक्षा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक अभी कई परीक्षा केंद्रों की जानकारी आना बाकी है।