खून से लथपथ मिला वृद्ध शव, हत्या की आशंका
बैतूल- शाहपुर थाना क्षेत्र के भौरा पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले ग्राम कछार मैं गांव के एक व्यक्ति की खून से लथपथ लाश मिली । पुलिस अधीक्षक सिमाला प्रसाद ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया। पुलिस से जानकारी के अनुसार कछार गांव के ओमप्रकाश राव उम्र 50 वर्ष बीती रात गांव में ही एक शादी सामारोह में गया था। शादी में शामिल होने के बाद वह अपनी फसल की रखवाली के लिए खेत चला गया था। खेत पर जाने के बाद जब सुबह 10 बजे तक भी वापस घर नहीं लौटा तो उसकी पत्नी और बेटा देखने के लिए खेत पहुंचे। वहाँ पहुंचकर उन्होंने जो नजारा देखा तो ओम प्रकाश का शव खून से लथपथ पड़ा था। उसके पेट पर चाकुओं से गोदने के निशान थे। इस पर पत्नी और मृतक के बेटे ने तत्काल ही कोटवार और पुलिस को सूचना दी। मृतक की पत्नी ने बताया कि सुबह 6-7 बजे तक घर लौट आता था।गुरुवार 10 बजे तक भी जब वह नहीं लौटा तो उसकी पत्नी अपने बेटे के साथ उसे देखने खेत पहुंची। वहाँ पहुंचते ही उन्होंने पाया कि चाकू घोंप कर रात में किसी ने उसकी हत्या कर दी है। मौके पर उसका शव पड़ा मिला।