तेजी से कम हो रहा कोरोना संक्रमण, महज इतने मिले मरीज ..देखिये
बैतूल जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से कम होने लगा है।बुधवार रात में आई कोरोना रिपोर्ट में 14 कोरोना पॉजिटिव मिले है। अब एक्टिव मरीजों की सँख्या घटकर 164 पर आ गया है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ए.के.तिवारी द्वारा 14 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जानकारी इस प्रकार दी गई है।शहरी क्षेत्र बैतूल के अंतर्गत 06, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेहरा के अंतर्गत 00, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहपुर के अंतर्गत 00, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोड़ाडोंगरी के अंतर्गत 00, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीमपुर के अंतर्गत 02, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भैंसदेही के अंतर्गत 00, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोली के अंतर्गत 00, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आठनेर के अंतर्गत 01, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आमला के अंतर्गत 01, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई के अंतर्गत 01 एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभात पट्टन के अंतर्गत 03 मरीज सम्मिलित हैं।