मानसिक विक्षिप्त युवती के साथ दुराचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार
बैतूल– ग्राम सांडिया में मानसिक विक्षिप्त युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को मुलताई पुलिस ने किया गिरफ्तार चौकी मासोद थाना मुलताई क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सांडिया में 5 फरवरी की रात्रि में ग्राम सांडिया के ही आरोपी द्वारा एक मानसिक विक्षिप्त युवती के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। आरोपी घटना के बाद से स्थल से फरार होने की सूचना तत्काल प्रभाव से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया था । घटना की गंभीरता को देखते हुये। अधीक्षक सिमाला प्रसाद बैतूल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज सोनी बैतूल के निर्देशन एसडीओपी सुश्री नम्रता सोधिया के मार्गदर्शन में दुष्कर्म के आरोपी की तलाश पतारसी हेतु पुलिस टीम गठित कर तलाश पतारसी प्रारंभ की गई थी । पुलिस टीम के द्वारा तलाश पतारसी करने के दौरान घटना घटित करने वाले आरेपी विजय पिता हरि नौसरकार उम्र 23 साल निवासी ग्राम सांडिया को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा युवती के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया जाना स्वीकार किया गया । आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायालय बैतूल में पेश किया गया । दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक सुनील लाटा , उपनिरी अश्विनी चौधरी , उपनिरी विजय सिहं ठाकुर , प्रआर सुनीता पवार , आर मनीष पटेल , सैनिक शशी पवार की अहम् भूमिका रही है ।