Bihar Assembly Elections 2025 : लोकगायिका मैथिली ठाकुर लड़ेगी चुनाव, इस पार्टी के नेताओं से हुई चर्चा

Bihar Assembly Elections 2025: Folk singer Maithili Thakur will contest the elections, discussions were held with the leaders of this party.

Bihar Assembly Elections 2025 :  बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है। आगामी 6 और 11 अक्टूबर को प्रदेश की जनता अपने नए जनप्रतिनिधियों का चुनाव करेगी। चुनावी बिगुल बजते ही राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति तेज कर दी है। खासकर, सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की प्रमुख पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) संगठन को मजबूत करने में जुट गई है।

हाल ही में भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह की पार्टी में वापसी के बाद अब लोकगायिका मैथिली ठाकुर के भी बीजेपी से जुड़ने की अटकलें तेज हो गई हैं। सूत्रों के मुताबिक, मैथिली ठाकुर ने बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात की है।

मीडिया चैनलों से  बातचीत में मैथिली ने इस मुलाकात की पुष्टि करते हुए बताया कि नेताओं से करीब आधे घंटे तक सकारात्मक बातचीत हुई। उन्होंने कहा, “हम एनडीए के समर्थक रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी मेरी प्राथमिकता रही है। दिल्ली में कार्यक्षेत्र है, लेकिन मेरी आत्मा बिहार से जुड़ी है। मैं बिहार में रहकर लोगों की सेवा करना चाहती हूं और राज्य के विकास में योगदान देना चाहती हूं।”

बीजेपी के लिए पवन सिंह और अब मैथिली ठाकुर जैसे चर्चित चेहरों की सक्रियता से यह स्पष्ट है कि पार्टी इस बार स्टार पावर के सहारे मतदाताओं को साधने की रणनीति पर काम कर रही है। इससे बिहार की राजनीति में ‘स्टार पॉलिटिक्स’ एक बार फिर सुर्खियों में है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button