Betul Bjp News : कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा मुलताई के भाजपा विधायक डॉ चंद्रशेखर देशमुख के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर राजनीति गरमा गई है। भाजपा की तरफ से महिला मोर्चा की प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी माधुरी साबले ने जीतू पटवारी को करारा जवाब दिया है। माधुरी साबरी ने कहां चंद्रशेखर देशमुख के प्रयासों से मुलताई क्षेत्र में बेहतर काम हुए हैं। सिंचाई के रास्ते में बढ़ोतरी हुई है। कांग्रेस की अपनी विचारधारा है और ना नीति है। जीतू पटवारी जब भी बात करते हैं ऐसा लगता है कि उनकी बुद्धि काम नहीं कर रही है। इसलिए बैतूल की जनता ने कांग्रेस का पांचो सीटों पर सफाया कर दिया है। माधुरी साबले ने कहा की जीतू पटवारी अपने पद की गरिमा बनाए रखें अन्यथा इस्तीफा दे दे। माधुरी सामने ने यह प्रतिक्रिया अपने फेसबुक अकाउंट के माध्यम से दी है।