कल से बोर्ड परीक्षा होगी प्रारंभ, 20 उड़नदस्ते नकलचियों पर रखेंगे नजर
बैतूल
– माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा आयोजित 10 वी एवं 12 वी की बोर्ड परीक्षा प्रारंभ होने कुछ घंटे का समय शेष रह गया है। समय नजदीक आते ही विद्यार्थियों की धड़कने भी बढ़ाने लगी है। मंगलवार को उत्कृष्ट विद्यालय में जिला मुख्यालय के 16 केंद्रों के लिए गोपनीय सामग्री का वितरण किया है। जिला शिक्षा कार्यालय के योजना अधिकारी सुबोध शर्मा ने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिये बैतूल में कुल 128 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है । कक्षा 12 वीं में 17045 और 10 वीं में 25899 विद्यार्थी बैठेंगे । 128 केन्द्रों में 5 केन्द्रों को संवेदन और 10 केन्द्रों को अतिसंवेदनशील केन्द्र घोषित किया है । श्री शर्मा ने बताया कि परीक्षा के लिए जिले भर में 20 उड़नदस्ते बनाए
फरवरी को 12 वीं का पहला प्रश्न पत्र 17 फरवरी से 12 वीं का पहला अंग्रेजी का प्रश्न पत्र और 18 फरवरी को 10 कक्षा का पहला प्रश्न पत्र होगा । जानकारी के अनुसार परीक्षा सुबह 10 बजे से 1 बजे तक आयोजित होगी । विद्यार्थियों को 15 मिनट पहले उत्तर पुस्तिका और 5 मिनट पहले प्रश्न पत्र वितरित किया जाएगा , ताकि विद्यार्थी एक बार अच्छे से प्रश्न पत्र को पढ़ सके । अधिकारियों ने विद्यार्थियों को आधा घंटे पहले ही परीक्षा केन्द्रों पर आने के लिए निर्देश दिए है । परीक्षा हाल में प्रवेश करने के पहले विद्यार्थियों की चैकिंग की जाएगी । चैकिंग के बाद ही परीक्षा कक्ष के भीतर प्रवेश दिया जाएगा । विद्यार्थियों को घड़ी , केलकुलेटर , मोबाईल फोन नहीं लाने के सख्त निर्देश दिए है ।
अधिक जानकारी के लिए नीचे प्रेस नोट को पढ़े