देखिये 12 फरवरी को किसानों को कितना मिल सकता है फसल बीमा


भोपाल / बैतूल – 12 फरवरी को किसानों के खाते में फसल बीमा की राशि आएगी ।फसल बीमा वितरित किए जाने को लेकर बैतूल में कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल हो रहे हैं । कार्यक्रम को लेकर लगभग तैयारियां पूरी हो चुकी है ।अब किसानों की जिज्ञासा यह है कि क्या 2019 फसल बीमा भुगतान क्लेम के अनुसार फसल बीमा प्राप्त किसानों की सूची जारी होगी या डायरेक्ट किसानों के खाते में बीमा कंपनी के द्वारा क्लेम की राशि जमा करवाई जाएगी, हम किसानों कि इन्हीं जिज्ञासाओं का समाधान करने वाले हैं।

MP फसल बीमा 2020; बीमा कंपनी ने पूरी की तैयारी
खरीफ फसल बीमा 2020 क्लेम भुगतान को लेकर एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी में पूरी तैयारियां कर ली है। कंपनी ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए मंगलवार को कंपनी के क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल में प्रदेश के समस्त जिला प्रबंधकों की बैठक ली।

कंपनी के प्रबंधक ने चर्चा में बताया कि 12 फरवरी को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा औपचारिक रूप से किसानों को बीमा क्लेम का भुगतान करेंगे। इसके बाद कंपनी बीमा राशि प्राप्त करने वाले किसानों की सूची जारी करेगी। साथ ही किसानों के खाते में राशि अंतरित कर दी जाएगी।

यह है फसल बीमा योजना
प्रधानमंत्री फसल बीमा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना है। इसके अंतर्गत बीमा कराने के लिए किसानों को केवल 2% प्रीमियम का भुगतान करना होता है, वही बीमा राशि की प्रीमियम की 98% राशि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा भरी जाती है।

लाखों किसानों को मिलेगा लाभ
गौरतलब है कि प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ एवं रबी फसल बीमा कराने वाले किसानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। बीमा कंपनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में 35 लाख किसानों ने बीमा कराया था। वहीं, 2019 में यह संख्या 37 लाख हो गई। 2020 में रिकॉर्ड 44 लाख किसानों ने बीमा कराया और अब 2021 में 47 लाख किसान बीमा करा चुके हैं।

इस बार किसानों को 5 हजार करोड़ से अधिक राशि मिलेगी

कृषि एवं बीमा कंपनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष MP फसल बीमा 2020 क्लेम के रूप में मध्य प्रदेश के किसानों को 5000 करोड़ से अधिक की राशि का बीमा क्लेम मिलेगा। इसके पूर्व 2017 में 17 लाख 17 हजार किसानों को पांच हजार 300 करोड़ रुपये की बीमा राशि मिली थी। 2019 में खरीफ फसलों को पहुंचे नुकसान के एवज में बीस लाख 38 हजार 982 किसानों को चार हजार 614 करोड़ रुपये का बीमा मिला था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button