डग- डग लुटेरे पग- पग चोर, सूने आवास को बनाया निशान, 4 लाख की चोरी
नहीं थम रहा चोरी की घटनाओं का सिलसिला
बैतूल। जिला मुख्यालय पर चोरी की घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अभी कुछ दिन पहले हुई चोरी की घटनाओं का खुलासा भी नहीं हो पाया कि चोरों ने एक बार फिर सूने आवास को निशाना बनाकर सेंध लगा दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के शारदा नगर में श्री कनाठे के यहां मंगलवार की रात को अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर सोने-चांदी के जेवरात सहित नगदी रूपयों पर हाथ साफ कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि परिजन मंगलवार की सुबह अपने रिश्तेदार के यहां विवाह समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। बुधवार सुबह विवाह समारोह से लौटकर आए तो घर का ताला टूटा देख होश उड़ गए। घर के भीतर प्रवेश करके देखा तो अलमारी में रखा सामान पूरी तरह से बिखरा पड़ा था। चोरी की घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि अज्ञात चोरों ने सूने आवास से सामान सहित नगदी रूपए पर हाथ साफ कर दिए हैं। चोरी की घटना में कुल 4 लाख रूपए का नुकसान होना बताया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि शहर में बार-बार बढ़ती चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए एक चुनौती बन चुकी है। अभी कुछ दिन पहले एक बड़ी चोरी की घटना हुई जिसमें चोरों ने एटीएम को निशाना बनाया था। ठीक इसी दिन एक मकान में भी चोरी की वारदात हुई थी। अभी तक शहर में हुई कई चोरियों का खुलासा नहीं हो पाया है। चोर लगातार सक्रिय रहते हुए चोरी की घटना को अंजाम देने में लगे हैं। बढ़ती चोरी की घटनाओं से पुलिस की रात्रि गश्त पर भी सवाल उठने लगे हैं। शहरवासियों का कहना है कि पुलिस रात के समय अच्छे से गश्त नहीं करती जिसके कारण चोर बेखौफ होकर घटना को अंजाम देने में लगे हैं।