आग लगने से चार दुकानें जलकर खाक, गंज क्षेत्र की घटना
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार अलसुबह गंज मंडी में स्थित वसीम खान, आयुष राठौर, संजय पवार और हर्ष पवार की कपड़े और अन्य सामग्री की दुकानों में रात 3 से 4 बजे के बीच आग लग गई। रात में किसी की नजर नहीं जाने से घण्टों तक आग लगी रही। इससे दुकानों का सारा सामान खाक हो गया।सुबह लोग जब घूमने निकले तब उन्होंने दुकानों से धुआं निकलते देखा और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। इस पर करीब 7 बजे फायर ब्रिगेड ने पहुंच कर आग पर काबू पाया। आग कैसे लगी यह तो अभी स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल पुलिस आगजनी की घटना की जांच कर रही है।