तीन किसानों की गन्नाबाड़ी में लगी आग, किसानों को भारी नुकसान
बैतूल। गर्मी के दस्तक देने से पहले ही गन्ने की फसल में आगजनी की घटनाएं सामने आने लगी है। मंगलवार को बैतूलबाजार क्षेत्र के ग्राम रतनपुर में तीन किसानों की गन्नाबाड़ी में आग लग गई। इस आगजनी की घटना में 14 एकड़ की गन्नाबाड़ी जलकर खाक हो गई है। सूचना मिलते ही दमकल की गाडिय़ां मौके पर पहुंची। जब तक आग बुझ पाती कई एकड़ की फसल जल चुकी थी। जानकारी के अनुसार रतनपुर निवासी किसान काशीनाथ मालवीय, नवीन मालवीय और लतेश पटेल के गन्नाबाड़ी में मंगलवार दोपहर को अज्ञात कारण से आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि 14 एकड़ क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। बैतूलबाजार और बैतूल से दमकल की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग बुझाई गई। प्रथम दृष्टया आगजनी की घटना ट्रांसफार्मर से उठी चिंगारी के कारण लगने की संभावना है। आगजनी में किसानों को लाखोंं रूपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।