स्वास्थ्य विभाग के स्टोर कीपर के घर ईओडब्ल्यू का छापा
बैतूल। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य कार्यालय में पदस्थ स्टोर कीपर कृष्ण वल्लभ वर्मा के आवास पर ईओडब्ल्यू का छापा पड़ा है। सूत्रों के अनुसार सीहोर के किसी प्रकरण में भोपाल ईओडब्ल्यू की टीम बैतूल पहुंची थी, उस समय श्री वर्मा अपने आवास में ही मौजूद थे। सुबह की गई इस कार्रवाई के दौरान ईओडब्ल्यू की टीम ने उनके आवास से नकद 5 लाख रूपये भी जब्त किए है, लेकिन इसकी अब तक पुष्टि नहीं हुई है। चूंकि मामला सीहोर से जुड़ा हुआ है और पूरी कार्रवाई गुप्त रूप से भोपाल ईओडब्ल्यू की टीम ने की है, इसलिए विभागीय अधिकारियों को भी सूचना नहीं मिली है। इधर सीएमएचओ डॉ एके तिवारी ने बताया कि सीहोर के किसी मामले में शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू द्वारा स्टोर कीपर कृष्ण वल्लभ वर्मा के आवास पर कार्रवाई की गई है। उन्हें ईओडब्ल्यूडी की टीम साथ लेकर गई है। अभी तक उन्हें भी अधिकृत रूप से कोई सूचना नहीं मिली है, लेकिन ईओडब्ल्यू की टीम पर उनके आवास पर छापा मारने और उन्हें ले जाने की सूचना मिली है। उल्लेखनीय है श्री वर्मा सीएमएचओ कार्यालय से पहले जिला अस्पताल में भी स्टोर कीपर रह चुके है। यहां भी एक मामला आने के बाद उन्हें हटा दिया गया था।