JIO का 5G को लेकर मेगा प्लान, देश के 1000 शहरों में सर्विस लॉन्च की तैयारी, देखिये बैतूल में क्या है स्थति
दिल्ली/ बैतूल – रिलायंस जियो देश के एक हजार शहरों में 5जी लॉन्च की तैयारी कर रहा है. कंपनी अपने 5G नेटवर्क पर हेल्थकेयर और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन के टेस्ट कर रही है. 5जी नेटवर्क पर डेटा की खपत अधिक होगी इसलिए कंपनी उच्च खपत वाले इलाकों और ग्राहकों की पहचान के लिए हीट मैप्स, 3डी मैप्स और रे ट्रेसिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रही है, जिससे ग्राहकों की जरूरत के मुताबिक एक मजबूत नेटवर्क खड़ा किया जा सके. रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजों में यह बात उभर कर सामने आयी.
ग्लोबल स्टैंडर्ड्स वाली टेक्नोलॉजी
ग्राहक आधारित 5जी सॉल्यूशंस को डेवलप करने के लिए जियो ने कई टीमें बनायी हैं, जिन्हें भारत के साथ साथ अमेरिका में भी तैनात किया गया है ताकि वे विभिन्न प्रकार के 5जी सॉल्यूशंस को डेवलप कर सकें. कंपनी का मानना है कि ये टीमें ऐसे 5जी सॉल्यूशंस तैयार करेंगी, जो तकनीकी स्तर पर दुनिया के समकक्ष या उनसे बेहतर होंगे. इसके अलावा, कंपनी ने यूरोप में एक टेक्नोलॉजी टीम भी बनायी है जो 5जी से आगे की तैयारी करेगी.
इंफ्रास्ट्रक्चर पर भी हो रहा काम
5जी की तेजी से तैनाती के लिए कंपनी बुनियादी ढांचे को भी तेजी से बढ़ा रही है. साइट्स पर फाइबर और बिजली की उपलब्ध्ता को भी बढ़ाया जा रहा है, ताकि जब 5जी रोलआउट का वक्त आये तो इसमें कोई रुकावट या देर न हो.
बैतूल में क्या है 5 जी की स्थति
जिओ 5 जी लांच को लेकर बैतूल में क्या तैयारियां है इस संबंध में जिओ नेटवर्किग टीम में प्रवीण लोखण्डे से चर्चा की तो उन्हीने बताया कि फिलहाल 5 जी को लेकर बैतूल में कोई प्रोसेस शरू नही हुई है। स्पेक्ट्रम की नीलामी के बाद कुछ हो सकता है। श्री लोखण्डे ने बताया कि जब भी 5 जी आएगा जिओ में ही सबसे पहले आएगा।
(न्यूज़ सोर्स प्रभात खबर)