3 घंटे की मशक्कत के बाद जलाशय में मिला युवक का शव
बैतूल। सांपना जलाशय पर एक युवती के साथ घूमने आया एक युवक की पानी में डूब से मौत हो गई। युवक के डूबने की जानकारी युवती ने 100 नंबर पर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू कर दी लगभग 3 घंटे की मशक्कत के बाद होमगार्ड सैनिकों ने युवक के शव को ढूंढ निकाला। बैतूलबाजार पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मंगोनाखुर्द निवासी शुभम जैन एक युवती के साथ सोमवार को बैतूलबाजार सांपना जलाशय घूमने के लिए आए थे। पुलिस का कहना है कि जलाशय के किनारे युवक-युवती खड़े थे इसी दौरान युवक का पैर फिसलने से वह जलाशय में गिर गया। युवती ने युवक को बचाने की कोशिश की, लेकिन युवक पानी के अंदर चला गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जलाशय में रेस्क्यू चलाकर युवक की तलाश शुरू कर दी थी घंटो की मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।